पुरवा उन्नाव। लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये।रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर बीते वर्षों की तरह ज्वारा यात्रा निकाली गई यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।

शीतलगंज स्थित मां आनंदेश्वरी देवी मंदिर से ज्वारा यात्रा का शुभारंभ नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने किया। मिर्री चौराहे पर नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी व बब्बू बाजपेई ने स्वागत किया।यात्रा पीराशाह,बस स्टॉप,वजीर गंज,राजबाजार,कस्तोलवा होते हुए समापन स्थल पहुंची।बताते चलें कि यात्रा गत कई वर्षों से रामनवमी के अवसर पर निकाली जाती है। यात्रा में दर्जनों झांकियों के साथ संतों की टोली,घोड़े रथ,डीजे यात्रा के आकर्षण होते हैं।पश्चिमटोला में यात्रा का स्वागत डाo अशोक दुबे बस स्टॉप पर संतोष तिवारी आदि स्वागत ने किया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से जनमानस में जबरदस्त उत्साह है जो यात्रा में दिखाई दिया।समाजसेवी विमल बाजपेई ने कहा कि राम रोम रोम में बसे हैं।राम के प्रति हमारी श्रद्धा अनन्त काल तक यूं ही रहेगी। यात्रा सतीश कुशवाहा,अध्यक्ष संजय गुप्ता,अमित सोनी,गोली बाजपेई, संकेत गुप्ता,पुंडरीक पांडेय,शिब्बू गुप्ता की अगुवाई में निकाली गई।यात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में एसडीएम उदित नारायण सेंगर,सीओ अजय सिंह,कोतवाल अमर नाथ यादव पल पल की निगरानी करते रहे।इस अवसर पर भाजपा नेता उत्तम लोधी,शुभम श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र लोधी,हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी,सुनील वर्मा,रामलाल सहित सैकड़ों की तादात में राम भक्त मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *