UP: लखनऊ की शान चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आता है, जबकि पास में ही स्थित लखनऊ जंक्शन स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आता है। दोनों स्टेशन पास-पास हैं, लेकिन अलग-अलग रेलवे जोन द्वारा संचालित होने के कारण पार्किंग और ट्रेन संचालन जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।

इस समस्या को सुलझाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने पहल की है। योजना के तहत लखनऊ जंक्शन का संचालन अब उत्तर रेलवे को सौंपने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, इस बदलाव को लेकर अभी पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा बाकी है।

दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि, दोनों स्टेशन पास में होते हुए भी उनमें हमेशा टकराव की स्थिति बनी रहती है। अगर जंक्शन को चारबाग में मिला दिया जाए तो यह ‘ग्रेटर चारबाग’ के रूप में विकसित हो सकता है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि, वर्षों तक कैबवे (स्टेशनों के बीच की सड़क) का चौड़ीकरण अटका रहा, लेकिन जब दोनों मंडलों की जिम्मेदारी एक ही महाप्रबंधक के पास आई, तब जाकर यह काम संभव हो पाया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *