Crime: अयोध्या जिले के बारुन बाजार स्थित डोभियारा पूरे बिशनपुर गांव में सोमवार सुबह एक तांत्रिक की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय राज बहादुर उर्फ बाबा बेचन दास के रूप में हुई है। वह अपने पुश्तैनी घर से करीब 100 मीटर दूर एक मंदिर के पास छोटे से मकान में अकेले रहते थे। सुबह मंदिर की सफाई के दौरान उनकी लाश उसी घर में खून से लथपथ हालत में मिली। गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।
कैसे हुआ घटना का खुलासा :-
मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि, वह रोज की तरह मंदिर की सफाई करने गए थे। उसी वक्त कुछ महिलाएं खेतों में गेहूं काटने जा रही थीं, जिन्होंने शव देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग व ग्रामीण वहां दौड़कर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर सबूत जुटाए हैं। एसपी देहात बलवंत चौधरी ने भी घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका:-
एसपी देहात ने बताया कि, मृतक तांत्रिक क्रियाओं से जुड़े हुए थे और झाड़-फूंक करते थे। परिवार वालों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।