Lucknow: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके के जौखंडी गांव में सोमवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव निवासी सलमान पटाखे बना रहा था। अचानक एक पटाखा उसके हाथ से गिर गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि गोदाम की दीवारें उड़ गईं और पास-पड़ोस के लोग भी दहल गए।
इस विस्फोट में सलमान मलबे में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि पटाखा गोदाम सलमान के भाई निसार का है और उनके पास वैध लाइसेंस भी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच जारी है। आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।