UNNAO NEWS: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में कुछ लोग क्या-क्या नहीं कर गुजरते! ऐसी ही एक घटना सामने आई है उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से, जहाँ एक युवक ने लाइक्स की भूख में अपनी जान दांव पर लगा दी।
इस ‘रीलपुत्र’ का नाम है रंजीत चौरसिया। जनाब रेलवे ट्रैक पर लेट गए और अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजरवा दी — बस इसलिए ताकि एक ‘खतरनाक’ वीडियो बन सके और सोशल मीडिया पर लाइमलाइट मिल जाए। इतना ही नहीं, इस पूरे स्टंट को किसी फिल्मी सीन की तरह शूट भी किया गया।
इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।#SaudiArabia #jaipuraccident pic.twitter.com/T6ZjrndLy3
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) April 8, 2025
रील बनी, वायरल हुई, फिर पुलिस आई
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, लेकिन ‘फेम’ के साथ-साथ रंजीत पर कानूनी कार्रवाई भी टूट पड़ी। रेलवे एक्ट और जानबूझकर खतरा पैदा करने की धाराओं में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रेलवे प्रशासन ने इस पर सख्त नाराज़गी जताई और कहा कि इस तरह की हरकतें ना केवल स्टंटबाज़ की जान खतरे में डालती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संचालन के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती हैं।