UP Crime: वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक 19 वर्षीय युवती के साथ सात दिनों तक कई अलग-अलग स्थानों पर 23 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को पीड़िता अपनी दोस्त के घर से लौट रही थी, जब एक युवक उसे बहला-फुसलाकर एक कैफे ले गया। यहीं से पीड़िता के साथ अमानवीय घटनाओं की शुरुआत हुई। आरोप है कि, उसे नशीली चीज़ें खिलाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया, जहां कई लोगों ने उसके साथ गलत काम किया।
पुलिस कार्रवाई:-
इस गंभीर मामले में पुलिस ने अब तक 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रातभर चली कार्रवाई में नौ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पीड़िता की मां के अनुसार, घटना की शुरुआत लंका क्षेत्र के एक कैफे से हुई, जहां आरोपी युवक राज विश्वकर्मा ने पीड़िता के साथ गलत हरकत की। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग तारीखों पर कई अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे नशा दिया और होटलों, कैफे, गोदाम और घरों में ले जाकर उसके साथ शोषण किया।
इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकियां भी। जब चार अप्रैल को वह किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंची, तो परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि, पुलिस ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।