UP: मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को प्रयागराज के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज स्टेशन पार करने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीआरपी कंट्रोल रूम प्रयागराज को फोन कर बताया कि एक महिला अपने बैग में बम लेकर ट्रेन में यात्रा कर रही है। बताया गया कि, महिला इंजन से दसवीं बोगी में सवार है।

सूचना मिलते ही प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ मुख्यालय को सूचित किया और फिर आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया। जंघई स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया। जैसे ही ट्रेन दोपहर 1:15 बजे जंघई पहुंची, सुरक्षा बलों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। मीरगंज एसओ रमेश कुमार और जंघई चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी ट्रेन की जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। यात्रियों में दहशत न फैले, इस उद्देश्य से उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि अगर कोई लावारिस बैग दिखे तो तुरंत सूचना दें और उसे हाथ न लगाएं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *