UP CRIME: आज के बदलते दौर में रिश्तों की परिभाषा भी जैसे बदलती जा रही है। हाल ही में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने न सिर्फ एक परिवार को हिला कर रख दिया, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। एक युवती की शादी तय हुई थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां उसके मंगेतर यानी दामाद के साथ फरार हो गई।
आपको बता दें यह घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनोहरपुर गांव की है, जहां जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पत्नी और उनकी बेटी का होने वाला दूल्हा शादी से पहले ही घर से फरार हो गए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों एक साथ भागे हैं और घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए हैं.
बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास होने वाले दामाद के साथ फरार
जितेंद्र कुमार ने बताया उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लगभग शादी की पूरी तयारी हो गई सभी को शादी का न्योता बट गया. तभी अचानक से एक दिन जितेंद्र कुमार की पत्नी घर से गायब हो जाती है, जब खोज बीन शुरू की गई तो पता चला वह अपने दामाद के साथ भाग गई. पति जितेंद्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी है अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.