Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, बात इतनी बढ़ गई कि आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दी और कुलपति के आवास का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।

झड़प का कारण स्पष्ट नहीं
झगड़े का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला छात्रसंघ से जुड़े पुराने विवादों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। झगड़े में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

तनाव के बीच पुलिस तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की और जाम खुलवाने में सफलता पाई।

कुलपति आवास का घेराव
आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति आवास का घेराव किया। उनका आरोप था कि प्रशासन छात्रों की समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसा से दूर रहें। फिलहाल यूनिवर्सिटी परिसर में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *