Cricket in Olympics 2028 : 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है। आयोजकों ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। बतादें इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1900 में पेरिस ओलंपिक के दौरान ओलंपिक का हिस्सा बना था। उस समय ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था, जिसे अब अनाधिकारिक टेस्ट मैच माना जाता है। 128 साल बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में लौट रहा है।

टीमों की संख्या और प्रारूप:-
लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में होंगे। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। दोनों श्रेणियों में कुल मिलाकर अधिकतम 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के लिए छह टीमें आपस में टक्कर लेंगी।

कौन-कौन से देश होंगे शामिल?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य हैं। नियमित सदस्यों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं। अमेरिका मेज़बान होने के नाते सीधे शामिल होगा, जबकि बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। क्रिकेट उन पांच खेलों में से एक है, जिन्हें 2028 ओलंपिक में जोड़ा गया है। इसके अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश को भी इस बार ओलंपिक में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2023 में इसकी मंजूरी दी थी।

महिला-पुरुषों को समान मौका:-
2028 ओलंपिक में पहली बार टीम खेलों में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या समान होगी। मुक्केबाज़ी में भी पुरुषों की तरह महिला वर्ग में सात वज़न वर्ग होंगे। इस बार 351 पदक स्पर्धाएं होंगी—जो पेरिस ओलंपिक 2024 से 22 ज़्यादा हैं, लेकिन कुल खिलाड़ियों की संख्या 10,500 ही रखी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *