Politics: शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए।
मायावती ने कहा कि, वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों में गुस्सा स्वाभाविक है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि, इस महत्वपूर्ण विधेयक पर संसद में लंबी चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की तरह ही यह बिल भी संविधान के उल्लंघन से जुड़ा है, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष के नेता ने मौन साधे रखा। इससे मुस्लिम समुदाय के बीच असंतोष और INDIA गठबंधन के भीतर चिंता का माहौल बना है।
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां बहुजन वर्गों के कल्याण, आरक्षण अधिकारों और शिक्षा व सरकारी नौकरियों में उनके हक को कमजोर करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने धार्मिक अल्पसंख्यकों को इन दलों की राजनीति से सतर्क रहने की सलाह दी।