Lucknow: राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को सरकारी जमीन पर स्थापित किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसकी शिकायत के बाद जब प्रतिमा हटाने की कोशिश की गई, तो गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलते ही बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव थानों की पुलिस, पीएसी और महिला थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा समझाने की कोशिश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, यह प्रतिमा तीन दिन पहले चोरी-छिपे स्थापित की गई थी। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को पांच राउंड टियर गन का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं।