Box office report: इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने की होड़ में लगी हैं। शनिवार को कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी वापसी की, तो कुछ अब भी दर्शकों को खींचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। सनी देओल की ‘जाट’ और अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने कमाई में जोरदार उछाल दिखाया, जबकि सलमान खान की ‘सिकंदर’ धीरे-धीरे पर्दे से विदा लेने की ओर बढ़ रही है।
‘जाट’ ने पकड़ी रफ्तार:-
सनी देओल की देशी अंदाज़ वाली फिल्म ‘जाट’ ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन 9.5 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ कमा चुकी है। यदि रविवार को भी यह गति बनी रही, तो फिल्म अपने बजट को छूने के और करीब पहुंच जाएगी।
‘गुड बैड अग्ली’ का असरदार प्रदर्शन:-
अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर ‘गुड बैड अग्ली’ ने कल भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे उसका कुल कलेक्शन 62.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। हालांकि 190 करोड़ के भारी भरकम बजट को देखते हुए फिल्म को अभी और लंबा सफर तय करना होगा। पहले दिन इसने 28.5 करोड़ और दूसरे दिन 13.5 करोड़ का कारोबार किया था। स्टाइलिश एक्शन और मजबूत कहानी इसके आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं।

‘सिकंदर’ की रफ्तार थमी
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ चुकी है। रिलीज के 14वें दिन शनिवार को फिल्म ने केवल 40 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 108.5 करोड़ पर आ गया है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की दमदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद दर्शकों की रुचि घटती गई। समीक्षकों से भी इसे विशेष प्रशंसा नहीं मिली, और अब यह फिल्म अपने बजट की भरपाई से दूर नजर आ रही है।