Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह तक राज्य के दक्षिणी और तराई क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है। रविवार की सुबह गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर जैसे पूर्वी-तराई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
सोमवार के बाद मौसम होगा साफ:-
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के बाद अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वी तराई के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बाकी राज्य में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने के संकेत हैं। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी का असर बढ़ेगा।
इन जिलों में हो सकती है बारिश और तेज हवाएं:-
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में तेज झोंकों के साथ हवाएं चलने की भी संभावना है।