Weather: उत्तर प्रदेश के पूर्वी तराई क्षेत्रों में एक बार फिर तेज़ हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसे साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में फिर से बारिश की संभावना बन रही है।
18 अप्रैल तक शुष्क रहेगा मौसम:-
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से अगले दो दिन तक तेज़ हवाओं और बारिश का सिलसिला थम जाएगा। 18 अप्रैल तक प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तेज धूप निकलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि आज मौसम कुछ खुशनुमा बना रहेगा।
किन जिलों में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश:-
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार के बाद बारिश का दौर थमने के आसार हैं और इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। वहीँ सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है।