Politics: समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयारियों की कमान संभाल ली है। पार्टी ने रणनीति बनाई है कि हर मतदान केंद्र (बूथ) पर कम से कम पांच सक्रिय युवा कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे। इसके लिए जिले स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी जिला और नगर इकाइयों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी सपा अब उसी सफलता को विधानसभा चुनाव में दोहराना चाहती है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिला व शहर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाए। हर बूथ पर युवाओं को पार्टी की समाजवादी और लोहियावादी विचारधारा से अवगत कराया जाएगा और उन्हें मतदाता सूची की गहराई से जानकारी दी जाएगी। अगर किसी बूथ पर नामों को गलत तरीके से जोड़ा या हटाया गया हो, तो ये युवा फौरन इसकी सूचना जिले और प्रदेश नेतृत्व को देंगे।

गोपनीय मूल्यांकन के बाद जिन बूथों पर अच्छा कार्य होगा, वहां कार्यरत युवाओं से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य वरिष्ठ नेता सीधा संवाद करेंगे। इन्हीं युवाओं को भविष्य में संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना है। सपा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिला व नगर इकाइयों के पदाधिकारी तभी अपने पद पर बने रह पाएंगे जब वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *