UP IPS TRANSFER: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस तबादले में गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद समेत कई जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है। सरकार ने यह फैसला प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लिया है।
कौन-कहां हुआ तैनात?
सरकार द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं। यहां देखें कुछ प्रमुख तबादले…
गाजियाबाद: अमित पाठक की जगह प्रशांत कुमार को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
आगरा: मुनिराज जी. की जगह अभिषेक यादव को एसएसपी बनाया गया है।
मथुरा: गौरव ग्रोवर की जगह शैलेश पांडेय को एसएसपी नियुक्त किया गया है।
फिरोजाबाद: अशोक कुमार की जगह पूनम को पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले होने हैं, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि योगी सरकार के निशाने पर पहली फेहरिस्त में ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान अपनी निष्ठा बदल ली थी.