शक्ति बैंड: आज के दौर में महिलाओं की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन चुका है। सड़क हो या बाजार, ऑफिस हो या कॉलेज — हर जगह महिलाएं किसी न किसी तरह की छेड़खानी और बदसलूकी का सामना कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एक अनोखा और कारगर उपाय सामने आया है, जो है ‘शक्ति बैंड’।
क्या है ‘शक्ति बैंड’?
‘शक्ति बैंड’ एक खास तरह का स्मार्ट सुरक्षा बैंड है, जिसे महिलाएं अपनी कलाई पर पहन सकती हैं। यह बैंड न केवल स्टाइलिश है, बल्कि खतरे के समय महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। इसमें ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एक्टिव होकर मदद पहुंचा सकते हैं।
शक्ति बैंड की खासियतें
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम
अगर कोई महिला खुद को खतरे में महसूस करती है या कोई शोहदा परेशान करता है, तो वह इस बैंड में लगे बटन को दबा सकती है। इससे महिला के परिजनों और नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत अलर्ट चला जाएगा।
लोकेशन ट्रैकिंग
शक्ति बैंड में GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगा होता है, जिससे महिला की रियल-टाइम लोकेशन परिजनों और पुलिस तक पहुंच जाती है। इससे तुरंत सहायता भेजी जा सकती है।
अलार्म और लाइट सिस्टम
बैंड में एक तेज आवाज वाला अलार्म और फ्लैश लाइट दी गई है, जिसे दबाते ही तेज आवाज निकलती है और लाइट जलने लगती है। इससे आसपास के लोग सतर्क हो जाते हैं और बदमाश भागने पर मजबूर हो सकते हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
यह बैंड स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होता है, जिससे महिला अपनी सुरक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी अपने मोबाइल में देख सकती है और जरूरत पड़ने पर मदद भी बुला सकती है।
क्यों है यह खास?
महिलाओं को हर समय पुलिस या मदद की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में यह बैंड उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है।
किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत अलर्ट और लोकेशन मिलने से अपराधी को पकड़ना आसान हो जाता है।
यह हल्का, स्टाइलिश और आसानी से पहनने योग्य है, जिससे कोई भी महिला इसे दिनभर इस्तेमाल कर सकती है।