Weather: अप्रैल का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, लेकिन प्रदेश में अभी तक तेज गर्मी और लू जैसी स्थिति नहीं बनी है। इसकी वजह लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ हैं, जिनके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को प्रदेश मौसम काफी गर्म रहा। सुबह का मौसम सामान्य रहा, लेकिन दोपहर होते-होते धूप तीखी हो गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.6°C दर्ज किया गया। झांसी, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में भी गर्मी बढ़ी।
कैसी रहेगी आगे की स्थिति? मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 20 अप्रैल के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पूर्वी और तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ में भी इन दिनों पुरवाई हवाएं चल रही हैं और आंशिक बादल छाए रहेंगे।
दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव: लखनऊ में बुधवार को दिन का तापमान 37.4°C रहा, जो सामान्य से अधिक था। रात का न्यूनतम तापमान 24.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक रहा। 20 अप्रैल के बाद राजधानी में गर्मी तेज हो सकती है।
लखनऊ की हवा की गुणवत्ता:
- अच्छी : कुकरैल (88), गोमतीनगर (100)
- मध्यम : बीबीएयू (108), अलीगंज (137), लालबाग (141)
- खराब : तालकटोरा (213)
फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन आगामी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।