Weather: उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वांचल क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने करवट ली। कई जिलों में तेज झोंकों वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया और बरेली समेत अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की खबरें भी सामने आई हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के लगभग 45 जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। इस बारिश से तापमान में गिरावट आने की संभावना है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव:-
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसका प्रभाव 18 से 20 अप्रैल के बीच ज्यादा देखने को मिलेगा और इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत कई अन्य जिले शामिल हैं।
झांसी सबसे गर्म, तापमान 42 डिग्री के पार:-
गुरुवार को झांसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.4 डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा। दिनभर आसमान साफ रहने और सूर्य की तीव्रता के कारण लोगों को गर्म हवाओं और चुभन का अनुभव हुआ।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश में धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि 19 अप्रैल के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में लू चलने की आशंका है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।