UP: शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक महत्वपूर्ण अवसर देखने को मिला जब छह नए न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने सुबह 10 बजे अपने न्यायालय कक्ष में सभी नव-नियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इन नए न्यायाधीशों के शामिल होने के साथ ही अब हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 87 हो गई है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 160 है।
शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में शामिल हैं: न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति अनिल कुमार, न्यायमूर्ति संदीप जैन, न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना, न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह और न्यायमूर्ति हरवीर सिंह। इस अवसर पर हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।