Lucknow: राजधानी लखनऊ के तेलीबाग इलाके में स्थित श्मशान घाट में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां एक युवक का निर्वस्त्र शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
हत्या की आशंका, जांच जारी:-
यह घटना पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की है। सुबह करीब 9:30 बजे स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट में एक व्यक्ति को बिना कपड़ों के पड़ा देखा, जिसकी हालत देख कर उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। स्थानीय लोगों ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जरूरी सबूत जुटाए।
इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक की उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी गई है। मौके पर तलाशी के दौरान शव के पास से कोई वस्तु बरामद नहीं हुई। प्राथमिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि, युवक पास की किसी इमारत की छत से गिरा हो सकता है, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और मृतक की पहचान कराने का प्रयास जारी है।