लखनऊ। बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर तो खत्म हो गया है, लेकिन पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक मौसम की ऐसी स्थिति 2 जून तक बनी रह सकती है। इसका कारण तूफान का असर नहीं, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय हो जाना है।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में यानी 31 मई की दोपहर तक जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं- शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, सीतापुर, हरदोई, बहराइच और आसपास के जिले। बारिश के साथ-साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है। लोगों को इन जिलों में बारिश के दौरान बिजली गिरने के प्रति भी आगाह किया गया है।

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की हदे पार: बच्ची को घर से उठा ले गए दबंग, हत्या कर निकाली आंख, मचा हड़कंप

लखनऊ से दिल्ली तक असर
बिगड़े मौसम का असर लखनऊ और इसके आसपास के जिलों के साथ ही रूहेलखंड और दिल्ली के आसपास के जिलों में देखने को मिलेगा। हालांकि, हर रोज इसी स्थिति में बदलाव होता रहेगा और पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। अनुमान यह है कि 3 जून से पूरे प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *