UP: प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) और मंडलायुक्त बदले गए हैं। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। साथ ही वाराणसी के मंडलायुक्त और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
वाराणसी में बड़ा बदलाव
अब तक वाराणसी के डीएम रहे एस. राजलिंगम को मंडलायुक्त बना दिया गया है। जबकि सत्येंद्र कुमार, जो मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव थे, अब वाराणसी के नए डीएम बनाए गए हैं। इसके पहले भी ऐसा ही बदलाव तब हुआ था, जब कौशल राज शर्मा डीएम से मंडलायुक्त बनाए गए थे। अब कौशल राज शर्मा को सचिव, मुख्यमंत्री बनाया गया है।
अन्य प्रमुख बदलाव
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को निदेशक सूडा बनाया गया है।
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे अब हापुड़ के डीएम होंगे।
अविनाश सिंह को बरेली का डीएम और रवीन्द्र कुमार (II) को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है।
अनुपम शुक्ला, जो ऊर्जा विभाग में थे, अब अंबेडकरनगर के डीएम होंगे।
महेंद्र सिंह तंवर अब कुशीनगर के डीएम, और विशाल भारद्वाज को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया है।
गजल भारद्वाज महोबा की नई डीएम बनी हैं।
जगदीश को सचिव, गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य विभागीय जिम्मेदारियों में बदलाव
एल. वेंकटेश्वरलू से परिवहन विभाग और रोडवेज का प्रभार हटाकर उनके पास समाज कल्याण, सैनिक कल्याण और प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी छोड़ी गई है।
अमित गुप्ता को परिवहन विभाग और रोडवेज अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
डॉ. उज्जवल कुमार को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
पुलकित खरे को कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।