UP: अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक मुर्गी फार्म पर सो रहे 25 वर्षीय शिवम कोरी की कुछ हमलावरों ने बांके से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों की दरिंदगी इतनी भयानक थी कि शिवम का सिर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।

शिवम के पिता छोटेलाल ने बताया कि, उनका बेटा मजदूरी करता था और सोमवार रात रितेश के मुर्गी फार्म पर गया हुआ था। देर रात तक घर न लौटने पर जब परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले, तो वह फार्म पर खून से लथपथ पड़ा मिला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।

हत्या का कारण और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई:-
परिजनों की तहरीर के मुताबिक, दो युवक फार्म पर पहुंचे और चाकू व बांके से ताबड़तोड़ वार कर शिवम की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी हरेंद्र कुमार, भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। शिवम की एक साल पहले ही 20 अप्रैल 2024 को शादी हुई थी। उसकी पत्नी माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही थी और भगवान से सवाल कर रही थी कि अब किसके सहारे जिएगी। मां विमला देवी, भाई-बहनें और पिता भी सदमे में हैं। गांव में मातम पसरा है।

आरोपियों की तलाश जारी:-
विवेक मानसिंह और विकास यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, “पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *