Lucknow: मोहनलालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भद्दीसिर्स में बच्चों के साथ लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) लखनऊ ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में प्रधानाध्यापिका रीना देवी और सहायक अध्यापिका संध्या देवी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल 2025 को विद्यालय में आपसी विवाद के चलते प्रधानाध्यापिका रीना देवी ने स्कूल का गेट बंद कर बच्चों को बाहर तेज धूप में बैठा दिया। साथ ही इस घटना का वीडियो बनाकर विभागीय ग्रुप पर वायरल किया गया, जिससे शिक्षा विभाग की छवि को ठेस पहुँची। इतना ही नहीं, सहायक अध्यापिका संध्या देवी पर समय से स्कूल न आने, गाली-गलौज करने और उपस्थिति पंजिका फाड़ने के आरोप भी लगे हैं।

क्या हुई कार्रवाई?
बीएसए लखनऊ ने दोनों शिक्षिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासनिक कार्यवाही एवं अपील नियमावली 1999 के तहत निलंबित कर दिया है।
घटना की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, गोसाईगंज को रीना देवी और खंड शिक्षा अधिकारी, चिनहट को संध्या देवी के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। वहीँ निलंबन अवधि में दोनों शिक्षिकाओं को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही, इन शिक्षिकाओं को किसी अन्य रोजगार, व्यवसाय में संलग्न न होने का प्रमाणपत्र भी कार्यालय में देना होगा। इस घटना के बाद सभी अभिभावकों और ग्रामीणों में नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और स्कूल का माहौल सुरक्षित रह सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *