Pahelgam Attack: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता” और केंद्र सरकार से इस हमले के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
"भारत सरकार ने जो कठोर फैसले लिए हैं हम उनके पक्ष में हैं, इससे भी कठोर फैसले अगर ले सकती है सरकार तो उसे लेना चाहिए।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/Ye67NgaL46
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2025
इस हमले के बाद, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आपदा में अवसर तलाशती है और सत्ता के लिए सियासत करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर में सब कुछ अपने मन मुताबिक करती है, लेकिन इतने अधिक लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा सरकार ने पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वह पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था।
आज तक
इस हमले के बाद, देशभर में गुस्से का माहौल है और विभिन्न समुदायों के लोगों ने इस घटना की निंदा की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस हमले के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया है और कहा है कि उनकी बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।