Ground Zero Box Office Collection Day 1: BSF ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे के जीवन और उनके बहादुरी भरे मिशन पर आधारित इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सेल्फी और टाइगर 3 के बाद इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें यह दिखाया गया है कि भारत के दुश्मन आतंकी गाजी बाबा को कैसे ढेर किया गया। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। ऐसे समय में भारतीय सेना की हिम्मत और बलिदान पर बनी यह फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में यह फिल्म एक बड़ा कलेक्शन कर सकती है।

 

पहले दिन की कमाई:-
ग्राउंड जीरो को तेजस प्रभा ने डायरेक्ट किया है, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन शाम 5:20 बजे तक लगभग 0.51 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।

जाट और केसरी 2 vs ग्राउंड जीरो:-
जहां एक ओर सनी देओल की जाट 16 दिन बाद भी 1 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर रही है, वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 ने रिलीज के आठवें दिन लगभग 3 करोड़ की कमाई का अनुमान जताया गया है। ऐसे में ग्राउंड जीरो का कलेक्शन बाकी दोनों बड़ी फिल्मों के मुकाबले कमजोर नजर आ रहा है। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने एक रियल हीरो की भूमिका निभाकर सराहना बटोरी है, लेकिन कहानी दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल नहीं हो सकी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *