Weather: यूपी में लगातार बढ़ते तापमान ने हर किसी को परेशान कर रखा है, लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कल एक बार फिर 40 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय यूपी के लगभग 30 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है।
26 अप्रैल से फिर मौसम बदलने के आसार:-
हालांकि वैज्ञानिकों ने 26 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम बढ़ने के आसार जताए है। उनका कहना है कि, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई देगा। वहीँ 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी के भी संकेत हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 26 अप्रैल से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा, कई इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी की भी संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी:-
प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, मैनपुरी, इटावा, औरैया, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है।