UP: सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के जड़ौदा जट्ट गांव में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ। गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवारें और छत तक उड़ गईं। हादसे की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
विस्फोट के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के शव के टुकड़े खेतों तक बिखर गए। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में भारी अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और शवों के टुकड़े इकट्ठा किए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि अब तक तीन मौतों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के तीन संचालकों को हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि फैक्ट्री वैध थी या अवैध, इसकी गहन जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा था और पूर्व में भी शिकायतें की गई थीं, जिन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले भी अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सहारनपुर की इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल उठा दिए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन गांव में मौजूद हैं और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।