लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में दलित समाज के महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ लगातार बदसलूकी की जा रही है, जो बेहद निंदनीय है। मायावती ने मांग की कि सरकार ऐसे मामलों में केवल औपचारिक कार्रवाई न कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी और ठोस कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
1. यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2025
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में दलित समाज की भावनाओं को आहत करने वाले मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जिससे असंतोष बढ़ रहा है। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए।
2. ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2025