Weather: रविवार को UP में मौसम ने अचानक करवट ली। प्रदेश के अमेठी, बलरामपुर, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर और गोंडा समेत कई जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश हुई। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूटने से जनजीवन प्रभावित हुआ। इस बीच, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी 16 जिलों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है। तराई क्षेत्र के 12 जिलों, खासकर कुशीनगर और महाराजगंज में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार चार मई तक लू से राहत मिलने की उम्मीद है। अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोरी वैष्णवी की मौत हो गई। फतेहपुर में आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दबकर एक किसान सुधीर यादव की जान चली गई, जबकि अमौली निवासी गुलाब की भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में तेज हवाओं और बादलों के कारण दिन का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि एनसीआर और आस-पास के इलाकों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से यह बदलाव आया है, और आगामी कुछ दिनों तक आंधी-पानी के आसार बने रहेंगे।
गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी:-
मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, भदोही, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी एवं ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी लखनऊ में भी रविवार सुबह से ही तेज हवाएं और बादल छाए रहे। पुरवा हवाओं के चलते तापमान में लगभग तीन डिग्री की गिरावट आई, जिससे कई दिनों से चल रही लू से राहत मिली। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो कुछ उमस महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और राहत बनी रहेगी, इसके बाद मौसम फिर से गर्म हो सकता है। रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।