Lucknow: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र की श्याम विहार कॉलोनी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक छोटे सिलेंडर में आग लगने के बाद तेजी से फैलती लपटों ने करीब 200 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और सड़क के दूसरी ओर स्थित एक मकान का सामान भी आग की चपेट में आ गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों से बाहर निकल आए और कुछ छतों पर चढ़ गए।
मौके पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां पहुंचीं और नगर निगम कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पांच एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, हालांकि कुछ स्थानों पर आग अभी भी सुलग रही है।
बताया गया कि झुग्गियों में रहने वाले लोग सुबह खाना बना रहे थे, तभी एक पांच किलो के सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में फैल गई, जिससे अन्य सिलेंडर भी फटने लगे। भयावह आग की चपेट में आकर सैकड़ों लोगों का सब कुछ जलकर राख हो गया। अपने घरों को जलता देख लोग फूट-फूटकर रोने लगे, फिलहाल दमकलकर्मी बची हुई आग को बुझाने में लगे हुए हैं और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं।