UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 24 घंटे के भीतर खोजकर देश से बाहर भेजने की कार्रवाई की गई। अब तक लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है, और अंतिम नागरिक को बुधवार, 30 अप्रैल को वापस भेजा जाएगा। पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूपी सरकार का बड़ा कदम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को निरस्त कर दिया था। इसके बाद यूपी सरकार ने तत्परता दिखाते हुए सख्त कदम उठाए। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में रह रहे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को न केवल प्रदेश से निकाला जाए, बल्कि उन्हें भारत छोड़कर सीधे पाकिस्तान भेजने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित व्यक्तियों के साथ पुलिस दल भी भेजे जा रहे हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में राज्यभर में अभियान चलाकर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजा गया। सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई और हर जिले से पाकिस्तानी नागरिकों के साथ पुलिस बल को भी भेजा गया। अब सिर्फ एक नागरिक बचा है, जिसे 30 अप्रैल को वापस भेज दिया जाएगा।