रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की भारी भीड़ उमड़ी।
LoP Shri @RahulGandhi inaugurated the 2 MW ATUM Solar Roof Plant and ATUM Electric Charging Station, and distributed solar carts to the underprivileged at Visaka Industries Limited in Raebareli, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/wjwna74idP
— Indian Youth Congress (@IYC) April 29, 2025
प्रतिमा अनावरण के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और कहा, “नेताजी का जीवन बलिदान, साहस और देशभक्ति की मिसाल है। हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर देश को एकजुट रखना होगा।” राहुल गांधी का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और स्थानीय मुद्दों को लेकर फीडबैक भी लिया।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने विसाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सोलर रूफ प्लांट और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
रायबरेली, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/LLh3DCBrAN
— Indian Youth Congress (@IYC) April 29, 2025
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अगले दिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी की ओर से यह संकेत भी मिले हैं कि रायबरेली से उनकी उम्मीदवारी पर जल्द ही घोषणा की जा सकती है।