रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की भारी भीड़ उमड़ी।

प्रतिमा अनावरण के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और कहा, “नेताजी का जीवन बलिदान, साहस और देशभक्ति की मिसाल है। हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर देश को एकजुट रखना होगा।” राहुल गांधी का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और स्थानीय मुद्दों को लेकर फीडबैक भी लिया।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अगले दिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी की ओर से यह संकेत भी मिले हैं कि रायबरेली से उनकी उम्मीदवारी पर जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *