लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में आकाश आनंद से जुड़ी अफवाहों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “कुछ बिकाऊ लोग आकाश के बारे में झूठ फैला रहे हैं।”
1. विदित है कि बीएसपी से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी ग़लती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की ज़िम्मेवारी से अलग करना व गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है।
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2025
मायावती ने कहा कि पार्टी के अंदर और बाहर कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हैं जो बसपा को कमजोर करने की साजिश में लगे हैं। उन्होंने साफ किया कि पार्टी का नेतृत्व और दिशा तय करने का अधिकार सिर्फ बसपा सुप्रीमो के पास है और कोई भी बाहरी दबाव या अफवाहें उन्हें अपने निर्णयों से नहीं डिगा सकतीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आकाश आनंद पार्टी का एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं, लेकिन निर्णय पार्टी की सामूहिक जरूरतों और रणनीति के अनुसार ही लिए जाएंगे।
2. तथा उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी माँगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेन्ट के हित में लेना भी पड़ता है। और जबसे पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है, जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2025
बसपा प्रमुख ने मीडिया से अपील की कि वे ‘अफवाहों के आधार पर’ खबरें प्रकाशित न करें और तथ्यों को सही ढंग से प्रस्तुत करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी आगाह किया कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों से सतर्क रहें और संगठन को मज़बूत करने पर ध्यान दें। गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पार्टी में आकाश आनंद की भूमिका को लेकर मतभेद हैं। इन्हीं खबरों के जवाब में मायावती का यह बयान आया है, जिसे बसपा के भीतर अनुशासन और नेतृत्व की स्पष्टता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
3. किन्तु श्री आकाश आनन्द के मामले में ख़ासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बाँटने व कमज़ोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी ग़लत प्रचार करते रहते हैं।
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2025