Accident: अमेठी जिले के सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब जगदीशपुर-प्रतापगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक तोड़ते हुए लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर चढ़ गई और वहीं पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैक पर आ रही ट्रेन को तुरंत रोक दिया।

जानकारी के अनुसार बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी दीपक साहू अपने तीन दोस्तों—अमित, अजय और राहुल के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। सहजीपुर क्रॉसिंग पर मोड़ का अंदाजा न लग पाने की वजह से उनकी कार सीधे फाटक तोड़कर ट्रैक पर चढ़ गई और तेज गति के कारण पलट गई। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और रेलवे को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ टीम ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 10:29 बजे मिश्रौली स्टेशन पर रोक दिया। बाद में क्रेन की मदद से कार को हटाकर ट्रैक को साफ किया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। गनीमत रही कि ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मिश्रौली स्टेशन मास्टर अनिल प्रजापति ने बताया कि कार के ट्रैक पर फंसने से रेल यातायात बाधित हुआ। रेलवे पुलिस चौकी अमेठी के सब इंस्पेक्टर शिव सागर ने बताया कि कार को जब्त कर चौकी लाया गया है और चालक दीपक साहू के खिलाफ लापरवाही से हादसा करने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *