Kolkata Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार रात एक होटल में भयानक आग लग गई, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में 13 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह आग मच्छुआपट्टी इलाके के ऋतुराज होटल में लगी थी। होटल में उस वक्त 88 लोग ठहरे हुए थे। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया।

एसआईटी करेगी जांच:- 

हादसे की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और फॉरेंसिक टीम मौके की जांच करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कोलकाता में आग की घटना से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज:-

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, जब कोलकाता में आग की घटना में मासूमों की जान जा रही थी, तब मुख्यमंत्री दीघा में धार्मिक आयोजन में व्यस्त थीं। उन्होंने इसे “शासन में असंवेदनशीलता और धार्मिक दिखावे की राजनीति” करार दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। सुरक्षा मानकों और होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *