लखनऊ; बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गंगा एक्सप्रेस वे समेत हो रहे विकास के अन्य काम को अपनी पार्टी का विकास मॉडल बताया और कहा कि उनके किये काम पर पहले समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है । उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास का काम रोकने में तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार को भर आड़े हाथ लिया।

सुश्री मायावती ने आज इसे लेकर लगातार तीन ट्वीट किये । उन्होंने कहा कि यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट ,पूरे जगजाहिर तौर पर ये सभी बसपा की मेरी सरकार के दौरान ही तैयार किये गये विकास के प्रख्यात मॉडल हैं 1 जिसे लेकर पहले सपा और भाजपा अपनी पीठ थपथपाती रहती है ।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि अयोध्या,मथुरा,वाराणसी ,कन्नौज सहित यूपी के प्राचीन और प्रमुख शहरों में बुनियादी सुविधा की कई स्कीम तथा इनके रिकार्ड समय में पूरा कराने का काम भी बसपा का विकास मॉडल है ,जो कानून द्वारा कानून के राज में प्राथमिकता में रहा जिसका फायदा सर्व समाज को मिला ।

बसपा प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार मेरी सरकार के 2012 में जाने के बाद भी यूपी में जो कुछ थोड़ा बहुत विकास संभव हुआ वो बसपा की सोच का ही फल है । मेरी सरकार में यह काम तेजी से होते अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार राजनीतिक स्वार्थ के लिये पर्यावरण के नाम पर अड़ंगेबाजी नहीं करती ।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा ये

मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास की अन्य परियोजनाएं अथवा जेवर में बनने वाला नया हवाई अड्डा हो, जग-जाहिर है कि ये सभी बसपा की मेरी तत्कालीन सरकार में तैयार किए गए विकास के प्रख्यात मॉडल हैं जिन्हें लेकर पहले सपा व अब वर्तमान भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपाती रहती हैं।

बसपा के विकास मॉडल पर BJP-SP का काम

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘साथ ही मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित प्रदेश के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई योजनाएं व उन्हें रिकॉर्ड समय में पूरा करने का काम भी बसपा का ही विकास मॉडल है जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।’

राज्य का विकास, बसपा की सोच का ही परिणाम

बसपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस प्रकार मेरी सरकार के 2012 में जाने के बाद उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वह ज्यादातार बसपा की सोच का ही परिणाम है। मेरी सरकार में ये काम और अधिक तेजी से होते अगर तत्कालीन कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार पर्यावरण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *