लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण को बड़ा घोटाला बताने वाले अभ्यर्थियों ने राज्यपाल और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। बता दें कि ये पत्र ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को भेजा गया है, जिसमें 55 अभ्यर्थियों के साइन हैं।
आरक्षण में हेराफेरी का आरोप लगा रहे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस भर्ती में आरक्षण में हेराफेरी की गई है। अभ्यर्थियों ने ईमेल द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि, जब इस आरक्षण घोटाले को लेकर प्रदेश के ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यार्थी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग गए तथा अपनी शिकायत दर्ज कराई तब जाकर आयोग ने मामले में संज्ञान लिया। प्रदेश के 75 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी और एससीईआरटी कार्यालय प्रयागराज एवं लखनऊ के सचिव स्तर तक के सभी प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर अंतरिम रिपोर्ट तैयार की।