लखनऊ: कोलकाता में किसान नेता राकेश टिकैत  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज यानी की 9 जून को 3 बजे मुलाकात करेंगे। राकेश टिकैत बंगाल में संगठन के लोगों से भी मिलेंगे और किसानों की बेहतरी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। तीन कानूनों पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहेंगे। खेती और स्वास्थ्य पर बात होगी।

राकेश टिकैत ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग तरह के कार्यक्रम हैं। वहां गन्ना किसानों को भुगतान की दिक्कत रहती है। वहां की चीनी मिलों पर करीब 15,000 करोड़ रुपये सरकारों का बकाया है। वहां भी MSP पर खरीद नहीं होती। बिजली सबसे महंगी उत्तर प्रदेश में है। टिकैत ने बोला कि चुनाव में लोग सवाल करेंगे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *