लखनऊ: वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने में नाकाम साबित हो रहे पाकिस्तान में अब तरह-तरह के खौफ दिखाकर जबरन वैक्सीन लगाई जा रही है. पंजाब प्रांत की सरकार ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. सरकार का कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे. प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद (Yasmin Rashid) की अध्यक्षता में लाहौर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
Corona के मामलों में आई कमी
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की वजह से प्रांत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है. इसलिए यह जरूरी है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रांत में 677 टीकाकरण केंद्र संचालित हो रहे हैं और इस अभियान में तेजी लाने के लिए कई अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं.