हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दाऊदपुर में एक युवक और एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है जो हत्या या आत्महत्या में उलझ कर रह गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस सूत्रों और मौका ए वारदात पर मिली जानकारी के अनुसार विपिन पुत्र राजबहादुर उम्र 31 वर्ष निवासी दाउदपुर गांव के ही कप्तान के बाग में आम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली। बहीं नित्या और उर्फ जूजू पुत्री विद्याराम उर्फ गुड्डू उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी दाउदपुर जो कक्षा 10 की छात्रा थी,फांसी लगाने वाले स्थान से लगभग 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मृत अवस्था में पाई गई। युवती के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार युवक और लड़की चचेरे भाई बहन थे।
विपिन सुबह अपने खेत पर निकला था,उसी के पीछे सौंच के लिए 7:30 बजे के करीब लड़की भी गई हुई थी। दोनों काफी देर से वापस नहीं आए थे जिस पर ग्रामीणों ने और घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। गांव के उत्तर विपिन का शव एक आम के पेड़ से नीचे से लटका हुआ मिला और उससे करीब 300 मीटर दूर लड़की का भी शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसी दौरान लड़की के परिजन भी खोजते हुए मौके पर पहुंच गए। लड़की के पिता के अनुसार लड़के विपिन ने पहले लड़की की हत्या की है और फिर अपनी जान दे दी है। इस बात पर जब पूछा गया कि क्या कारण रहा होगा तो वह उसका कारण नहीं बता सके। ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर सूचना दिए जाने के उपरांत पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौका ए वारदात पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मामले को संदिग्ध देखते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी असलियत खुलकर सामने आएगी। जांच का विषय है,पुलिस अपनी जांच कर रही है जिसमें सच्चाई क्या है,जरूर सामने आएगी। फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों के विषय में पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।