लखनऊ। कोरोना महामारी में बच्चे बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। जहां वह पूर्व स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा से वंचित हैं वहीं बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने दोनों माता-पिता या उनमें से एक को खो दिया है । इन बच्चों की सुरक्षा और उन्हें एक खुशहाल बचपन के लाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है यदि हमें किसी बच्चे के बारे में पता लगे जो संकट में है उसकी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या सोशल मीडिया पर ना करें 1098 चाइल्ड लाइन या 181 महिला हेल्पलाइन पर फोन करके इन बच्चों के बारे में सूचित करें।

कोरोना कि कडी को तोड़ने के लिए यह भी जरूरी है कि अभिभावक अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं बहुत से बच्चों का स्कूल छूट गया है। इन सभी को पुनः औपचारिक शिक्षा में लाना हम सभी का दायित्व है। जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचाव बच्चों के अधिकार हैं जो हर हाल में हर बच्चे को मिलनी ही चाहिए। आइए हम सब मिलकर अपने देश और देश के हर बच्चे को स्वस्थ शिक्षित और सुरक्षित रखने का प्रण लें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *