उन्नाव। उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के हनुमंत जीव आश्रय संस्थान की नई गौशाला के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सदर विधायक ने फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने व्यक्तिगत प्रसायों से बनाई गई इस गौशाला की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि उन्नाव के इतिहास में पहले ऐसा कभी नही हुआ।  बेजुबान जानवरों का दर्द समझने वाले अखिलेश अवस्थी ने एक मिशाल पेश की है।

बता दें मामला उन्नाव शहर के पीडी नगर स्थित गौशाला का है। जहां हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान के संस्थापक अखिलेश अवस्थी पिछले कई वशों से बेजुबान जानवरों की सेवा कर रहे है। किराए की जमीन पर अभी जानवरों को रखने वाले अखिलेश अवस्थी ने व्यक्तिगत प्रयासों से गौशाला के लिए जमीन ली और उसे एक अच्छी गौशाला बनाई। जिसका उद्घाटन बीजेपी के ही सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर किया। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि उन्नाव के इतिहास के स्वर्णिम अवसर है। एक तरफ जहां लोग अपनों का दर्द नही समझ पा रहे है। वहीं बेजुबान जानवरों का दर्द समझने वाले अखिलेश अवस्थी ने वाकई जिले का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती परीक्षा से पूर्व सॉल्वर गैंग के 8 गिरफ्तार, 334 केंद्रों पर 4‚08‚916 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा

आपको बतातें चलें कि योगी सरकार के आते ही किसानों की फसल बर्बाद कर रहे अन्ना मवेशियों के लिए गौशालाए के निर्माण का फरमान जारी किया गया था। उन्नाव जिले में 105 गौशालाओं का उद्घाटन यूपी के विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायन दीक्षित ने किया था। लेकिन शायद ही कुछ ऐसी गौषालाएं हो जो सही हो। मवेशयों का दर्द समझने वाले अखिलेश अवस्थी ने भी सरकारी गौशालाओं पर तंज कसते हुए साफ किया है। जिस तरह सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। उसे वह काफी परेशान थे। लिहाजा व्यक्तिगत प्रयासों से इस गौशाला में आने वाले जानवरों के उपचार से लेकर उनकी देख-रेख तक की व्यवस्था की गई है।https://gknewslive.com

पत्रकार: सत्यप्रकाश शुक्ला/पुरवा उन्नाव

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *