लखनऊ: बसपा (BSP) के बागी विधायकों की अखिलेश यादव से मुलाकात के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती जमकर आगबगूला हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके सपा पर तगड़ा निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि सपा (SP) का चाल-चरित्र-चेहरा दलित विरोधी रहा है. अभी जिन विधायकों के समाजवादी पार्टी से जाकर मिलने की बात की जा रही है, उन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
1. घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा। 1/5
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
यह घोर छलावा है
मायावती ने अपने ट्वीट्स में लिखा है, ‘घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बसपा के कुछ विधायक टूट कर SP में जा रहे हैं यह घोर छलावा है. जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आराप में बसपा से निलम्बित किया जा चुका है.’