लखनऊ। कासगंज जिले के सहावर कस्बे में शुक्रवार शाम से लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव बाजार में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे जो भी सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी जाएगी, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल अभी मृतक बच्चे के परिजनों की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने ठुकराया सेवा विस्तार का प्रस्ताव, 30 जून को हो रहे रिटायर
दरअसल, मामला सहावर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कस्बे के मोहल्ला काजी के रहने वाले यासीन का 11 वर्षीय पुत्र अरसान शुक्रवार शाम से लापता था। बच्चे की काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिजनों ने सहावर कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन शनिवार सुबह सहावर कस्बे के बाजार में एक दुकान के सामने अरसान का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। अरसान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बाजार में बच्चे का शव पड़ा मिलने की सूचना पर तत्काल सहावर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com