लखनऊ: पुरवा अपनी बकरियां चराने गई 10 वर्षीय बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमों को खोजबीन में लगा दिया वही पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया. घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रग्हू खेड़ा का है जहां दिनांक 20 जून की दोपहर को अपने नाना के यहां रह रही बालिका नैंसी पुत्री बबलू अपनी बकरियां लेकर जंगल मे चराने गयी थी तभी 4:00 बजे के आसपास तेज बारिश होने लगी जिससे बकरियां भागकर वापस घर चली गई लेकिन काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो और परिजनों ने खोजबीन चालू कर दिया।
काफी खोजबीन के बाद नैंसी का पता न चलने पर देर रात बच्ची की मां पुष्पा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अपने पति बबलू ससुर परसादी साडू रामविलास द्वारा बच्ची को गायब कर देने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया वही बच्चे के गायब होने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर पुरवा, मौरावां असोहा , तथा फायर बिग्रेड टीम के अलावा एसओजी टीम डाग स्क्वायड टीम ने क्षेत्र में कांबिंग कर बच्ची की तलाश किया किंतु उसका किसी तरह पता नहीं चला जिस पर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ हेतु कई लोगों को हिरासत में ले रखा है l