लखनऊ: देशभर में अब कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की चाल अब काबू में है. जिसके कारण दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के बाद देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही हैं तो तमाम गतिविधियां भी फिर से शुरू हो चुकी है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर का खौफ भी बना हुआ है, मगर उससे पहले कोरोना का घातक डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है. तीन राज्यों मेें इस वैरिएंट ने लोगों को चपेट में लिया है. हालांकि कोरोना के रोकने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसे बार बार गति देने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं. उधर, कोरोना और वैक्सीन पर राजनीति भी जमकर हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी हैं.
भारत में गति पकड़ रहा घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट
भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, ज्य़ादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं. ये अभी भी वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.