लखनऊ: मंगलवार सुबह से ही कस्बे के हनुमान मंदिरों पर जगह जगह सजावट व अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। नगर के अलग अलग स्थानों पर हुए भण्डारों के दौरान हनुमान भक्तों द्वारा पूड़ी- सब्जी, बूंदी, लडडू , कढ़ी -चावल आदि का प्रसाद रास्ते से निकलने वाले राहीगीरों में खूब वितरित किया।इसी कड़ी में संकट मोचनधाम मिर्री चौराहा में आज से लगभग ग्यारह वर्ष पहले कुछ युवावों ने मर्यादा पुरषोत्तम राम भक्त हनुमान जी के नाम पर एक बहुत ही छोटे से शर्बत वितरण के आयोजन से शुरुवात थी। उस समय किसी को नही पता था कि देखते देखते यह आयोजन एक भव्य रूप ले लेगा क्षेत्र का विशाल कार्यक्रम बन जायेगा। मिर्री चौराहा के संकट मोचनधाम में कोविड-19 जैसी गंभीर महामारी की समस्या के चलते विशाल जागरण न हो पाने की दसा में लोगों में अच्छी खासी मायूषी देखने को मिली। किंतु समिति द्वारा जेठ के अंतिम बड़े मंगलवार पर श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सभी राम भक्तों ने अखण्ड पाठ के पश्चात दूसरे दिन हुए भंडारे के प्रसाद को बड़े ही चाव से चखा और अपनी मुराद पूरी होने की अर्जी लगाई। कस्बे के विशाल भंडारों में से एक है और लंबे समय तक स्मृतियों को सहेज कर रखने वाला कार्यक्रम है. इसी तरह नगर पंचायत कस्तोलवा, बेगमगंज आदि स्थानों पर बड़े धूमधाम से भंडारों का आयोजन किया गया। आयोजकों में नरेंद्र गुप्ता (छुन्नी) अजय गुप्ता, रामजी गुप्ता, विमल बाजपेई, आत्माराम, शैलेन्द्र किराना, सतीश गुप्ता, ललित गुप्ता, बुल्ले कुशवाहा, देवेश गुप्ता, रमेश साहू , उमेश बांगरमऊ, गुड्डू गुप्ता मौरावां, लाला, आदर्श गुप्ता, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता (बैट्री) कल्लू हलवाई, कुंदन, विशेष गुप्ता आदि की माने तो हम सब तो माध्यम मात्र है सारा कुछ तो राम भक्त संकट मोचन हनुमानजी की कृपा से ही संभव हो पाता है।